स्माइल आंखों की सर्जरी क्या है? SMILE Aankhon Ki Surgery Kya hai?

स्माइल लेज़र आई सर्जरी को स्मॉल इन्सिशन लेंटिक्यूल एक्सट्रैक्शन (Small Incision Lenticule Extraction) नाम दिया गया है। यह एक स्पेक्स रिमूवल यानी कि चश्मा हटाने की सर्जरी है, जिसकी प्रक्रिया को हाल ही में शुरू किया गया है। स्माइल एक रिफ्रैक्टिव सर्जरी प्रोसीजर है, जिसे फेमटोसेकंड लेज़र के इस्तेमाल से किया जाता है। इस वन-स्टेप लेज़र सर्जरी में कॉर्निया में एक पतले फ्लैप को काटने के बजाय एक न्यूनतम (minimally) इनवेसिव प्रोसीजर यानी ब्लेड-फ्री विज़न करेक्शन में 2 से 4 मिलीमीटर तक का एक छोटा चीरा लगाया जाता है।

SMILE Eye Surgery

स्माइल सर्जरी की प्रक्रिया – SMILE Surgery Ki Prakriya

स्माइल मिनीमली इनवेसिव और पेनलेस प्रोसीजर है। स्माइल टेक्नोलॉजी में सिर्फ 1 फेमटोसेकंड लेज़र को अप्लाई किया जाता है। लेज़र टिशू के एक हिस्से यानी लेंटिक्यूल को काट देता है, जिसे बाद में विज़न करेक्शन के लिए थोड़ा खोलकर बाहर निकाला जाता है। इस सर्जरी में सिर्फ 5 से 10 मिनट का समय लगता है। इसके स्टेप्स निम्नलिखित हैं:

  • आई स्पेशलिस्ट सबसे पहले आंखों को एनेस्थेटाइज करने के लिए आई ड्रॉप अप्लाई करते हैं।
  • आंखों को खुला रखने और ब्लिंक होने से रोकने के लिए आईलिड्स पर अच्छे से स्पेकुलम लगाया जाता है।
  • हाई लेवल फेमटोसेकंड टेक्नोलॉजी के ज़रिए सर्जन तब एक प्रेसाइज़ लेंटिकुलर बनाता है, जो टिशू का पतला और सर्कुलर पीस  होता है।
  • इसके बाद सर्जन लेंटिकुलर को ऑंख में बने छोटे चीरे के ज़रिए अलग करता है।
  • लेज़र ट्रीटमेंट के बाद मरीज़ को कुछ मिनट के लिए रिकवर होने दिया जाएगा, जिसके कुछ देर बाद आई सर्जन दोबारा टेस्ट करते हैं।

स्माइल आंखों की सर्जरी के फायदे – Smile Aankhon Ki Surgery Ke Fayde

ट्रेडिशनल लैसिक सर्जरी की तुलना में स्माइल के कई फायदे हैं। एस्टिगमेटिज्म या बिना एस्टिगमेटिज्म वाले लोग भी स्माइल आई सर्जरी का लाभ ले सकते हैं, जो ज़्यादा फेमस लैसिक (LASIK) और लैसेक (LASEK) प्रक्रिया का बेहतर विकल्प है।

ज़्यादातर लोगों के लिए सूटेबल (Suitable for most people)

स्माइल लेज़र आई सर्जरी की एक मिनिमली इन्वेसिव फॉर्म है, जिसमें लैसिक और लैसेक की तुलना में वाइड रेंज के लोगों के लिए सूटेबल है। जिन मरीज़ों को बताया गया है कि वह सर्जरी की दूसरी फॉर्म से नहीं गुजर सकते हैं, यह उनके लिए फायदेमंद है।

सूखी आंखें ना होना (No dry eyes)

फ्लैप की एब्सेंस में ठीक करने के लिए लैसिक सर्जरी की तुलना में स्माइल सर्जरी के बाद आपको ड्राई आइज़ डेवलपमेंट के टान्स काफी कम होते हैं।

कोई फ्लैप समस्या नहीं (No flap issues)

स्माइल आई सर्जरी और लैसिक जैसी अन्य प्रक्रियाओं में प्राथमिक अंतर है कि स्माइल टेक्नोलॉजी फ्लैप नहीं बनाती और फ्लैप फोल्डिंग या हिलने जैसी समस्या की पॉसिबिलिटी को खत्म करके ट्रीटमेंट के बाद आंख को और कंफर्टेबल बनाती है।

तेज प्रक्रिया (Quick procedure)

स्माइल अन्य लेज़र आई सर्जरी प्रक्रिया की तरह ही एक छोटा ऑपरेशन है, जिसके उपचार में लगभग 20 से 30 मिनट का समय लगता है।

जल्दी रिकवरी (Speedy recovery)

कॉर्निया के चारों ओर एक फ्लैप की कमी की वजह से मरीज़ों को स्माइल आई सर्जरी के बाद जल्दी रिकवरी की उम्मीद करनी चाहिए, क्योंकि इसमें लैसिक की तुलना में कम समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

तेजी से परिणाम (Fast outcomes)

स्माइल आई सर्जरी के बाद पहले कुछ घंटों में आंखों में 80% तक सुधार होता है और कुछ हफ्तों में पूरा सुधार हो जाता है।

लेसिक और स्माइल आंखों की सर्जरी में अंतर – LASIK Aur SMILE Aankhon Ki Surgery Mein Antar

लेसिक (LASIK)स्माइल (SMILE)
एक्ज़ाइमर और फेमटोसेकंड लेज़र का उपयोग किया जाता है। फेमटोसेकंड लेज़र का उपयोग किया जाता है।
सूखी आंखों के लक्षण का रिस्क होता है।सूखी आंखों के लक्षण का रिस्क कम होता है।
बाद में प्रतिबंधों की ज़रूरत होती है। लेसिक की तुलना में थोड़ी तेज रिकवरी होती है
ज़्यादा इनवेसिव (Invasive) प्रक्रिया (20 एमएम कट)कम इनवेसिव (Invasive) प्रक्रिया (4 एमएम कट)
कॉर्नियल फ्लैप की ज़रूरत होती है।कॉर्नियल फ्लैप की ज़रूरत नहीं होती है।
लेसिक स्माइल की तुलना में ज़्यादा रिफरैक्टिव एरर्स को ठीक कर सकता है।स्माइल दूरदर्शिता (hyperopia) को ठीक नहीं कर सकता।

स्माइल आंखों की सर्जरी के रिस्क – SMILE Aankhon Ki Surgery Ke Risk

स्माइल असाधारण तरीके से सुरक्षित और यूएसए-एफडीए (USA-FDA) से अप्रूव्ड मेडिकल प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया का इस्तेमाल आमतौर पर 18 से 40 वर्ष के मरीज़ों के लिए किया जाता है। इस टेस्ट के लिए अच्छे कैंडिडेडट का पता लगाने के लिए मरीजों को एक टेस्ट सीरीज़ से गुजरना होता है।

फिर भी विचार करने के लिए इसके कुछ रिस्क, प्रॉब्लम और साइडइफेक्ट हैं, लेकिन इनमें से कोई भी समस्या ज्यादा समय तक होने की संभावना नहीं होती है। ज़्यादातर इम्पैक्ट मरीज़ों के एक छोटे परसेंटेज में अनुभव किये जाते हैं, लेकिन संभावित खतरों के रूप में इन कठिनाइयों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। स्माइल आई सर्जरी के कुछ रिस्क हैं, जैसे-

Trouble Seeing at Night Cataract
रात में दृष्टि की समस्या (Night vision issues)
Eye allergies (2)
इंफेक्शन (Infection)
red eyes
सूजन (Inflammation)
Dryeye
सूखी आंखें (Dry eyes)
Miscorrection
मिसकरेक्शन (Miscorrection)
Cornea Bulging
कॉर्निया का उभर आना (Cornea Bulging)

स्माइल सर्जरी के बाद देखरेख – SMILE Surgery Ke Baad Dekhrekh

स्माइल सर्जरी के बाद ज़्यादा देखरेख की ज़रूरत नहीं होती है। फिर भी टिशू की फिज़िकल रिकवरी में लगभग 10 से 15 दिन लगते हैं। मरीज़ 2 से 3 हफ्ते के अंदर अपने रोज़ के कार्यों को कर सकते हैं, जिसमें तैरना और बाहर के कामकाज शामिल हैं। यहां स्माइल सर्जरी के बाद की कुछ सावधानियां दिए गए हैं, जैसे- 

  • स्माइल ट्रीटमेंट के बाद आपको सीधे घर जाना चाहिए।
  • सर्जरी के बाद पहले दिन आपको अपनी आँखें नहीं मलनी चाहिए।
  • सर्जरी के एक दिन बाद तक आपको आंखों के मेकअप या क्रीम से बचना चाहिए।
  • एक हफ्ते तक स्विमिंग, हॉट टब और गार्डनिंग से बचें।
  • आंखों में पानी जाने से बचाएं। सर्जरी के बाद आप दिन में स्नान कर सकते हैं।
  • अपने काम पर वापस जा सकते हैं और सर्जरी के बाद रेगुलर एक्सरसाइज़ कर सकते हैं।
  • स्माइल आई सर्जरी के बाद आप पहले कुछ घंटों में लाइट से सेंसिटिविटी महसूस कर सकते हैं। इस दौरान ऐसा महसूस होने पर आपको धूप का चश्मा पहनना चाहिए। 
  • आपकी ऑंखों को सूखा महसूस होना स्माइल आई सर्जरी की कई पोस्ट के लिए नॉर्मल है। ऐसे में आपको आपकी आंखों में मिट्टी या रेत होने का एहसास भी हो सकता है।

स्माइल आंखों की सर्जरी की कीमत – SMILE Aankhon Ki Surgery Ki Keemat

स्माइल आई सर्जरी की कीमत लगभग रु1,00,000 है। काफी लोग स्माइल आई सर्जरी को महंगा भी सोचते होंगे। हालांकि इस कीमत में मशीन का खर्च और लाइसेंस फीस शामिल है, जिसे आई हॉस्पिटल्स को लेज़र कंपनी को देना होता है। इस प्रोसीजर में इस्तेमाल की जाने वाली स्पेशल मशीन खर्च में योगदान करती हैं, क्योंकि मशीन की कीमत 4 करोड़ रुपये है।

आई मंत्रा हॉस्पिटल उन टॉप आई हॉस्पिटल में से एक है, जहां सही कीमत पर स्माइल आई सर्जरी ऑफर की जाती है, बेशक हर मामले की कॉम्प्लेक्सिटी और इस्तेमाल किये जाने वाली प्रक्रिया के अनुसार सही कीमत अलग-अलग होगी। यहां कीमत के बारे में तुलना की गई है, जैसे

उपचारकीमत(₹)
स्माइल – ब्लेडलेस / फ्लैपलेस (Smile – Bladeless / Flapless)100,000 – 130,000
स्टेंडर्ड लेसिक  (Standard Lasik)25,000 – 30,000
सी लेसिक (C Lasik)30,000 – 55,000
आई लेसिक – ब्लेडलेस ( I Lasik – Bladeless)80,000 – 90,000
कॉन्ट्रा विज़न – ब्लेडलेस (Contura Vision – Bladeless)100,000 – 130,000

स्माइल आंखों की सर्जरी के लिए बेस्ट आई हॉस्पिटल - SMILE Aankhon Ki Surgery Ke Liye Best Eye Hospital

भारत में स्पेक्स रिमूवल सर्जरी के लिए कई अच्छे अस्पताल हैं, जिनमें हैदराबाद में एल.वी. प्रसाद आई इंस्टीट्यूट, चेन्नई में शंकर नेत्रालय, एम्स और आई मंत्रा हैं। आई मंत्रा आई सेंटर को दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में स्माइल स्पेक्स रिमूवल सर्जरी के लिए सबसे अच्छी जगह माना जाता है।

आई मंत्रा दिल्ली में स्माइल आई सर्जरी के लिए एडवांस सॉफ्टवेयर और मशीनों से लैस है। शॉर्ट साइटेडनेस जैसी कई आंखों की समस्या की सर्जरी अनुभवी डॉक्टरों द्वारा की जाती है।

Our Team

Doctor Shweta Jain
Dr. Shweta Jain
Cataract, Retina, Glaucoma, LASIK
Dr. akansha
Dr. Akanksha Gautam
Retina Specialist
Dr. Saurabh Jain
Dr. Saurabh Jain
Cataract, Retina, Glaucoma, LASIK
Dr. Harleen
Dr. Harleen Kaur
Cataract, Retina, Glaucoma, LASIK

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

स्माइल लेज़र आंखों सर्जरी या आई सर्जरी को स्मॉल इनिसिशन लेंटिक्यूल एक्सट्रैक्शन (Small Incision Lenticule Extraction) नाम दिया गया है। यह लेसिक (LASIK) की तरह ही एक स्पेक्स रिमूवल यानी चश्मा हटाने की सर्जरी है। स्माइल एक प्रकार की रिफ्रैक्टिव सर्जरी प्रक्रिया है, जिसमें फेमटोसेकंड लेज़र के इस्तेमाल से ब्लेडलेस और पेनलेस सर्जरी की जाती है।

ज़्यादातर मरीज़ों की रिपोर्ट के हिसाब से उन्हें आंखों पर थोड़ा तनाव महसूस होता है, लेकिन यहां लेज़र आई सर्जरी करते समय सुन्न करने वाली आई ड्रॉप को इसे व्यापक रूप से छोड़ दिया जाता है। आमतौर पर स्माइल सर्जरी में मरीज़ पूरी प्रक्रिया के दौरान पूरी तरह से कुछ भी महसूस नहीं होने की रिपोर्ट करते हैं।

एक स्माइल आई सर्जरी में ऑप्थामोलोजिस्ट द्वारा किये जाने वाले प्रोसीजर में लगभग 10 से 15 मिनट लगते हैं।

सर्जन आंख के फ्रंट पार्ट में एक छोटा चीरा लगाकर लेंटिक्यूल को हटा देते हैं। यह कॉर्निया को फिर से आकार देकर रिफ्रैक्टिव एरर को सही करता है। माइल्ड रिफ्रैक्टिव फॉल्ट से लेकर सिवियर मायोपिया और एस्टिगमेटिज्म तक स्माइल एक प्रकार की विज़न इम्पेयरमेंट वाले कई लोगों के लिए एक ऑप्शन हो सकता है।

स्माइल तेज प्रक्रिया है, जिसमें कॉर्निया में कोई फ्लैप नहीं होने की वजह से लॉन्ग टर्म कॉम्प्लिकेशन के रिस्क बहुत कम होते हैं। लेसिक में 18 से 20 मिमी की तुलना में स्माइल में 2 से 3 मिमी का बहुत कम चीरा होता है। लेसिक को सेकंड जनरेशन जबकि स्माइल को थर्ड जनरेशन की रिफ्रैक्टिव सर्जरी के रूप में देखा जाता है।

2 से 3 दिनों में कोई भी अपने नॉर्मल रुटीन में वापस आ सकता है।

लेटेस्ट और एडवांस सर्जरी प्रक्रिया आंखों की समस्या के सुधार में सेफ और इफेक्टिव है। यह एक्सट्रेक्शन सर्जरी 2012 से शुरु की गई थी, जिसे अमेरिका में ऑफिशियली 2016 से किया जा रहा है। अब यह एफडीए (FDA) द्वारा अप्रूव प्रोसीजर है।

स्माइल आंखों का उपचार 18 साल से ऊपर 40 साल तक किया जा सकता है। हालांकि योग्यता टेस्ट की एक सीरीज़ के माध्यम से निर्धारित की जानी है।

भारत में कई अच्छे स्पेक्स रिमूवल सर्जन हैं। आई मंत्रा में कुछ टॉप स्माइल सर्जरी डॉक्टर / सर्जन हैं। डॉ. श्वेता जैन भारत में टॉप बेस्ट स्माइल सर्जरी डॉक्टरों में से एक हैं। डॉ. श्वेता जैन ने अब तक 1000 से भी ज़्यादा लेसिक (LASIK), कॉन्ट्यूरा (Contura) और स्माइल (SMILE) सर्जरी सफलतापूर्वक की हैं। आई मंत्रा स्पेक्स रिमूवल सर्जरी प्रोग्राम के रिज़ल्ट कई लोगों के लिए अच्छे साबित होते हैं। स्माइल सर्जरी के बाद कई मरीज़ों को बेहतर उपस्थिति, बढ़ी हुई दृष्टि और बेहतर डेप्थ प्रिस्क्रिप्शन का अनुभव होता है।

हमसे संपर्क करें

पश्चिम विहार

ए1/10, ए1 ब्लॉक, ब्लॉक ए, पश्चिम विहार, वेस्ट दिल्ली-110063

रोहिणी

बी62 – प्रशांत विहार, रोहिणी सेक्टर-14, सीआरपीएफ स्कूल के सामने, नॉर्थ दिल्ली

मो. नंबर: +91-9711115191
ईमेल: [email protected]

Make An Appointment

Free Tele-Consultation

Book Appointment or Video Consultation online with top eye doctors