कॉन्ट्रा विज़न (CV) ‘लेज़र विज़न करेक्शन’ द्वारा स्पेक्स रिमूवल के लिए एक प्रकार की सर्जरी है। कॉन्ट्रा विज़न किसी की स्पेक्स पावर में सुधार के अलावा कॉर्नियल इरेग्यूलेरिटी को भी ठीक करता है। विजुअल एक्सिस पर काम करते हुए यह एक पर्याप्त शार्प विजुअल रिजल्ट देता है, जो लेसिक और स्माइल से अलग है।
आईमंत्रा अस्पताल में हमारी ऑप्थामोलोजिस्ट टीम हर मरीज़ की आंखों की यूनिक कंडिशन जज करके एक ट्रीटमेन्ट प्लान बनाती हैं, जो एक्सीलेंट और आई ग्रेड विज़ुअल रिज़ल्ट देगी।
कॉन्ट्रा विज़न और सभी लेसिक सर्जरी में कॉर्निया शामिल होता है, जो मरीज़ की आंख के सामने का हिस्सा होता है।
कॉन्ट्रा विज़न एक कंप्यूटर-गाइडेड टोपोग्राफिकल मैपिंग प्रोसीजर है, जो कॉर्निया की माइक्रोस्कोपिक शेप की मैपिंग करती है। कॉर्निया के साथ-साथ यह प्रोसीजर कॉर्निया की वक्रता (Curvature) की इरेग्यूलेरिटी को ऑपरेट करता है। आमतौर पर कॉर्निया की वक्रता में इरेग्यूलेरिटी अंडरलाइंग विज़न प्रॉब्लम होती है। यह सर्जरी ऑंख के विज़ुअल एक्सिस पर ज़ोर देती है। इसके विपरीत अन्य लेसिक (LASIK) प्रोसीजर प्यूपिलरी एक्सिस पर फोकस होती हैं।
कन्वेंशनल लेसिक (LASIK) आई सर्जरी आपके प्रिस्क्रिप्शन और आपके कॉर्निया की ओवरऑल शेप को ध्यान में रखते हुए आपका विज़न ठीक करती है। कॉन्ट्रा टोपोग्राफी-गाइडेड से जुड़ी ज़्यादा जानकारी है, जैसे-
लेसिक (LASIK) और कॉन्ट्रा विज़न ऐसी टेक्निक हैं, जिनका इस्तेमाल शॉर्ट-साइटलेसनेस, लॉन्ग-साइटलेसनेस और एस्टिग्मेटिज्म को ठीक करने के लिए किया जाता है। यहां सर्जरी की प्रकियाओं और विज़ुअल रिज़ल्ट में दो प्रकार का अंतर है।
ज़्यादातर मामलों में कॉन्ट्रा विज़न सर्जरी बेहतर ऑप्टिकल शार्पनेस और रिफरेक्टिव रिज़ल्ट देती है। हालांकि लेसिक (LASIK) का चश्मे या कॉन्टैक्ट लेंस की मांग को कम करने के लिए गोल्डन स्टैंडर्ड रहा है, लेकिन इन दिनों कॉन्ट्रा विज़न एक बेहतर विकल्प है।
कंप्यूटर रिव्यू से क्रियेट की गई कॉर्निया की इमेज को इस मेथड में इस्तेमाल के लिए स्पेसिफिकली डिज़ाइन किए गए लेज़र में अरेन्ज किया जाता है। कॉर्निया की इरेग्यूलेरिट फ्लैट होने से ऑप्टिकल क्वालिटी इतनी अच्छी तरह से डिस्पले होती है कि लाइट आसानी से आंख में एंटर कर जाती है। यह एक क्लियर, शार्प विज़न में प्रकट होता है। यह प्रोसीजर चश्मे के स्टेंडर्ड बदलाव से अलग है। कॉन्ट्रा विज़न सर्जरी के बाद करेक्टिव लेंसों की तुलना में ज़्यादातर मरीज़ बिना चश्मे के ज़्यादा साफ देखते हैं।
कॉन्ट्रा विज़न की तुलना में ज़्यादा सेफ होता है। जिन मरीज़ों का इलाज हुआ, उनमें से लगभग 65% में 6/6 की तुलना में ज़्यादा सेफ बदलाव हुआ है। इसके अलावा ऊतकों में होने वाला लिमिटेड डैमेज जल्दी ठीक हो जाता है।
बेसिस (Basis) | कॉन्ट्रा (CONTOURA) | लेसिक (LASIK) | स्माइल (SMILE) |
---|---|---|---|
चश्मा हटाना (Specs Removal) | |||
एस्फेरिक उपचार (Aspheric Treatment) | |||
रिकवरी स्पीड (Recovery Speed) | |||
टीशू की बचत (Tissue Saving) | |||
विजुअल एक्सिस ट्रीटमेंट (आंखों की प्राकृतिक देखने की एक्सिस) Visual Axis Treatment (Natural Seeing Axis of Eye) | |||
कॉर्नियल इरेग्युलर्टीज़ करैक्शन (Corneal Irregularities Correction) | |||
वाओ इफैक्ट (WOW Effect) | |||
पुनः उपचार (Re – Treatments) | |||
आंखों की ट्रैकिंग (अगर लेज़र डिलीवरी के दौरान आंखें हिलती हैं) Eye Tracking ( If eyes move during Laser Delivery ) | |||
6/6 दृष्टि से हटकर (सबसे तेज दृष्टि) Beyond 6/6 Vision ( Sharpest Vision Possible ) |
यूएस-एफडीए (US-FDA) द्वारा अप्रूव्ड कॉन्ट्रा विज़न में स्पेक्स रिमूवल प्रोसीजर की सबसे ज़्यादा सुरक्षा का दावा किया जाता है।
कॉन्ट्रा विज़न के निम्नलिखित फायदे हैं:
कॉन्ट्रा विज़न चश्मे को हटाने के लिए सबसे सुरक्षित प्रक्रिया में से एक है, जिसमें ब्लेड या कट के इस्तेमाल की कोई ज़रूरत नहीं होती है। इस पूरी तरह से दर्द रहित प्रक्रिया (Painless Procedure) में इंजेक्शन, पट्टी या किसी हॉस्पिटल में भर्ती होने की ज़रूरत नहीं है। आप सिर्फ वॉक-इन और वॉक आउट से स्पेक्स-फ्री हो सकते हैं।
स्पेशल टोपोलाइज़र कॉन्ट्रा विज़न कॉर्निया पर 22,000 यूनिक एलिवेशन पॉइंट को मार्क करके कॉर्नियल इरेग्यूलेरिटी को मैप और हटाने में योग्य है। यह कॉर्निया की एक ऑप्टिकल रूप से परफेक्ट स्मूथ सरफेस बनाने में सक्षम है, जिससे विज़ुअल शार्पनेस और क्वालिटी में काफी ग्रोथ होती है।
कॉन्ट्रा विज़न विजुअल एक्सिस का ट्रीटमेंट करता है, जो आई विज़न का नेचुरल एक्सिस देखता है। लेसिक (LASIK) और स्माइल (SMILE) जैसे अन्य प्रोसीजर प्युपिल एक्सिस का ट्रीटमेंट करते हैं। विजुअल एक्सिस पर यह सर्जरी विज़न क्वालिटी में सुधार करती है।
जब कोई अपनी विज़न करेक्शन आवश्यकताओं की जांच करवाता है और अपने डॉक्टर से सलाह लेता है, तो इसमें कौन-सी सर्जरी इफेक्टिव विज़न रिजल्ट देगी, कीमत निश्चित रूप से यह निर्णय लेने में मददगार होगा।
कॉन्ट्रा विज़न लेज़र सर्जरी प्रोसीजर में सभी लेसिक सर्जरी में इस्तेमाल की जाने वाली एडवांस टेक्नीक होने की वजह से सबसे ज़्यादा खर्च होता है, जिसके लिए स्पेशल उपकरणों की ज़रूरत होती है। हालांकि इस कीमत में सर्जरी करने वाले ऑप्थामोलोजिस्ट की स्पेशलाइजेशन और एजुकेशन भी शामिल होती है। भारत में केवल कुछ ऑप्थामोलोजिस्ट के पास इस प्रोसीजर की ट्रेनिंग और अनुभव है।
टॉप आई हॉस्पिटल्स में से एक आई मंत्रा हॉस्पिटल्स में कॉन्ट्रा विज़न अच्छी कीमत पर ऑफर किया जाता है। दिल्ली में ब्लेडलेस लेसिक प्रोसीजर की कीमत लगभग ₹75,000 और ₹90,000 के बीच हो सकती है, जबकि कॉन्ट्रा विज़न करेक्शन की फीस लगभग ₹95,000 और ₹1,15,000 के बीच हो सकती है। हर मामले की कॉम्प्लेक्सिटी और इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोसीजर के मुताबिक सही कीमत अलग होगी। यहाँ कीमत पर एक तुलना की गई है:
भारत में कॉन्ट्रा विज़न सर्जरी के लिए कई अच्छे अस्पताल हैं, जिनमें हैदराबाद में एल.वी. प्रसाद आई इंस्टीट्यूट, चेन्नई में शंकर नेत्रालय, एम्स और आई मंत्रा हैं। दिल्ली और एनसीआर रीज़न में आई मंत्रा आई सेंटर को कॉन्ट्रा विज़न सर्जरी के लिए बेस्ट प्लेस माना जाता है।
आई मंत्रा की एक्सपर्ट टीम कॉन्ट्रा विज़न करेक्शन सर्च करने वाले लोगों को बेहतर और उचित सेवाएं प्रदान करती है। मरीज़ के सभी पिछले रिकॉर्ड जाँच करके ही कोई ऑपरेशन किया जाता है।
Cataract, Squint, Lasik
Femtosecond LASIK
Cataract, Retina, Glaucoma, LASIK
Oculoplasty
कॉन्ट्रा विज़न एक प्रकार की स्पेक्स रिमूवल सर्जरी है, जिसमें ‘लेज़र विज़न करेक्शन’ का इस्तेमाल किया जाता है। किसी की स्पेक्स पावर में करेक्शन के अलावा कॉन्ट्रा विज़न कॉर्नियल इरेग्यूलेरिटी भी ठीक करता है।
इस हाई लेवल टेक्नीक के लिए मरीज़ उम्मीदवार में शामिल हैं-
डॉक्टर इस ट्रीटमेंट की सलाह देते हैं, क्योंकि:
अन्य सभी प्रोसीजर के विपरीत कॉन्ट्रा विज़न मरीज़ों को एक सुरक्षित शार्प और ब्राइट विज़न दे सकता है। किए गए क्लीनिकल टेस्ट रिज़ल्ट के मुताबिक कॉन्ट्रा विज़न सर्जरी करवा चुके मरीज़ों ने पहले की तुलना में 30% हेल्दी विज़न की रिपोर्ट दी।
कॉन्ट्रा विज़न निम्नलिखिति चीज़ों में सहायक होता है, जैसे
हां, इस ट्रीटमेंट के माइनर रिस्क हैं जिसमें ऑपरेशन के बाद आंखें ड्राई हो जाती हैं जो लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप से ठीक होने में वक्त लेती हैं।
कॉन्ट्रा विज़न सर्जरी में एडवांस टोपोग्राफी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। यह टेक्नीक आपके कॉर्निया के डिफेक्टेड पार्ट को टारगेट करने में मदद करती है। यह हाई एक्यूरेसी के साथ किये जाने की वजह से सेफ है।
क्लिनिक सलेक्ट करते वक्त आपको बेस्ट टेक्नीक, एक्सपीरियंस डॉक्टर और आपके इलाज के लिए सिम्पथी रखने वाले एक्सपर्ट्ज़ जैसी कुछ चीजों की देखना होता है। आई मंत्रा में हमारी बेस्ट डॉक्टरों की टीम सर्जरी से बेस्ट रिज़ल्ट देती है।
कॉन्ट्रा विज़न से 92.6% नज़दीक दृष्टि वाले मरीज़ों ने 20/20 विज़न प्राप्त किया है। इससे आप चश्मे और लेंस से छुटकारा पा सकते हैं। इसकी एक्यूरेसी की वजह से आपके विज़न में सुधार होगा। इसलिए अगर आप इसका खर्च उठा सकते हैं, तो आपको इस प्रोसीजर को ज़रूर चुनना चाहिए।
भारत में कई अच्छे कॉन्ट्रा विज़न सर्जन हैं। आई मंत्रा में कुछ टॉप कॉन्ट्रा विज़न डॉक्टर / सर्जन हैं। डॉ. श्वेता जैन भारत के बेस्ट कॉन्ट्रा विज़न सर्जनों में से एक हैं। डॉ. श्वेता जैन ने अब तक सफलतापूर्वक 1000 से भी ज़्यादा लेसिक (LASIK), कॉन्ट्रा (Contura) और आईसीएल (ICL) सर्जरी की हैं। आई मंत्रा कॉन्ट्रा विज़न सर्जरी प्रोग्राम के रिज़ल्ट कई लोगों के लिए बेहतर साबित हुए हैं। कॉन्ट्रा विज़न सर्जरी के बाद कई मरीजों को बेहतर प्रेज़ेन्स, एन्हांस विज़न और इम्प्रूव डेप्थ प्रिसक्रिप्शन का अनुभव होता है।
ए1/10, ए1 ब्लॉक, ब्लॉक ए, पश्चिम विहार, वेस्ट दिल्ली-110063
बी62 – प्रशांत विहार, रोहिणी सेक्टर-14, सीआरपीएफ स्कूल के सामने, नॉर्थ दिल्ली