आंखों की लेज़र सर्जरी: प्रकार, रिस्क और सावधानी – LASER Eye Surgery: Prakar, Risk Aur Savdhani

Possible Risks and Complications of Laser Eye Surgery

क्या आंखों की लेज़र सर्जरी सुरक्षित है? Kya LASER Eye Surgery Safe Hai?

आंखों की लेज़र सर्जरी प्रत्येक व्यक्ति की अच्छी दृष्टि के लिए बहुत जरूरी है। आंखें हमारी सबसे कीमती और जरूरी इंद्रियों में से एक है। इसके ज़रिए हर कोई इस खूबसूरत दुनिया को देखने में सक्षम है। हालांकि, आंखों के विकार वाले लोग ठीक से देखने के लिए चश्मे और लेंस का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेज़र आई सर्जरी एक ऐसी प्रक्रिया है, जो आपकी दृष्टि को हमेशा के लिए बदल सकती है।

लेज़र (LASER) का मतलब ”लाइट एम्प्लीफिकेशन बाय द स्टिम्युलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन” है। इस तरह की विज़न करेक्शन सर्जरी में फिज़िकल सर्जिकल टूल के बजाय विशिष्ट प्रकाश किरणों और विकिरण को इस सर्जिकल प्रक्रिया में एक उपकरण के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। आंखों की लेज़र सर्जरी से 20/20 यानी सामान्य दृष्टि वापस पाई जा सकती है। लेज़र आई सर्जरी सुरक्षित सर्जिकल प्रोसीजर है, जिसे दूरदृष्टि, अदूरदर्शिता, दृष्टिवैषम्य या प्रेसबायोपिया को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

सर्जरी प्रक्रिया – Surgery Procedure

Surgery Procedure

आंखों की लेज़र सर्जरी में ज़्यादा से ज़्यादा बीस मिनट का समय लगता है। सर्जरी के दौरान मरीज़ जागते रहते हैं, लेकिन नसों को शांत करने और आंखों में दर्द होने पर एनेस्थीसिया दिया जाता है। अगर सर्जरी के दौरान मरीज़ की आंख में अचानक कोई हलचल होती है, तो किसी भी चोट या त्रुटि से बचने या सर्जरी को तुरंत रोकने के लिए एक लेजर डिज़ाइन किया गया है। इस सर्जरी में कॉर्निया से अनचाहे ऊतक को हटाने के लिए ‘एक्सीमर’ लेज़र का इस्तेमाल किया जाता है, जो प्रकाश किरणों का फोकस रेटिना पर वापस लाता है और दृष्टि में सुधार करता है।

आंखों की लेज़र सर्जरी के लिए योग्यता – LASER Eye Surgery Ke Liye Eligibility

  • लेज़र सर्जरी रिफ्रैक्टिव एरर को ठीक करने का एक प्रभावी तरीका है, जिसे अठारह साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति करवा सकता है।
  • लेज़र सर्जरी का इस्तेमाल ग्लूकोमा और डायबिटीज़ जैसी गंभीर आंखों की बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति के लिए नहीं किया जा सकता, क्योंकि इन बीमारियों से सर्जरी और जटिल बन सकती है।
  • प्रत्येक व्यक्ति लेज़र सर्जरी के लिए उपयुक्त नहीं है। उदाहरण के लिए चालिस साल से ऊपर वाले मरीज़ों को प्रेसबायोपिया हो सकता है, जो लेंस को कठोर बना सकता है। लेजर सर्जरी कॉर्निया को नया आकार दे सकती है, लेकिन लेंस को नहीं।
  • अठारह साल से कम उम्र के व्यक्ति लेज़र सर्जरी नहीं करवा सकते, क्योंकि इस दौरान हमारी दृष्टि बदलती रहती है।
  • गर्भवती महिलाओं को भी बच्चे के जन्म से पहले ऑपरेशन नहीं करने की सलाह दी जाती है।
  • एक अन्य कारण पतली कॉर्निया है, जिसकी वजह से आप आंखों की लेजर सर्जरी के सही उम्मीदवार बन सकते हैं। अगर आपके पास एक पतली कॉर्निया है, तो एक फ्लैप को काटना मुश्किल है, इसलिए सर्जरी नहीं की जा सकती है।
  • आंखों की पॉवर पतली कॉर्निया वाले लोगों की लेजर सर्जरी में एक भूमिका निभाती है, जिसमें आंखों की पॉवर को डायोप्टर में मापा जाता है। उदाहरण के लिए 7डी और मोटे कॉर्निया वाले व्यक्ति लेजर आई सर्जरी के लिए योग्य हैं, लेकिन 4डी और पतले कॉर्निया वाले व्यक्ति आंखों की लेज़र सर्जरी नहीं करवा सकते हैं।

अगर आप इन मानदंडों में से किसी के अंदर नहीं आते हैं, तो आप भी लेजर सर्जरी के योग्य नहीं हो सकते हैं। यह जानने सबसे अच्छा तरीका आपकी आंखों की जांच है, जिसके बाद आप इस बारे में अपने सर्जन पूछ सकते हैं। अगर किसी कारण से सर्जन आपको अनुकूल नहीं पाता है, तो आपको इसे गंभीरता से लेते हुए अन्य उपचार का विकल्प चुनना चाहिए।

लेज़र सर्जरी के प्रकार – Laser Surgery Ke Prakar

आंखों की लेज़र सर्जरी के प्रकार निम्नलिखित हैं-

लेसिक सर्जरी (LASIK Surgery)

लेज़र-असिस्टेड इन सीटू केराटोमाइल्यूसिस’ सर्जरी को दूरदर्शी, निकट दृष्टिदोष और दृष्टिवैषम्य वाले मरीज़ों के इलाज के लिए सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस सर्जरी में बहुत पतले कॉर्निया के ऊतक का एक छोटा सा फ्लैप बनाया जाता है, जिसे लेज़र को दोबारा आकार देने के लिए एक्सपोज़ टिश्यू पर लगाया जाता है और फिर फ्लैप को वापस कॉर्निया पर रख दिया जाता है। उपचार के समय को कम करने के लिए इस छोटे फ्लैप के छोटे से हिस्से को शुरूआत से ही कॉर्निया से जोड़कर रखा जाता है, जिससे इसे दोबारा ठीक किया जा सके।

LASIK Surgery | Eye Mantra

लासेक सर्जरी (LASEK Surgery)

‘लेजर एपिथेलियल केराटोमाइल्यूसिस’ एक तरह का लेज़र ट्रीटमेंट है, जिसे हल्के और औसत मायोपिया यानी नज़दीकीपन के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लासेक सर्जरी में कॉर्निया की एपिथेलियम परत का एक फ्लैप बनाया जाता है। लेसिक सर्जरी की तरह लासेक में भी एक्सपोज्ड टिश्यू का इलाज लेजर से ही किया जाता है, जिसके बाद एपिथेलियम टिश्यू के फ्लैप को रिपोजिशन किया जाता है। सर्जरी के बाद परत के ठीक होने पर सुरक्षित करने के लिए आपकी आंखों पर पैच लगाए जाते हैं।

Lasek Surgery

पीआरके (PRK)

पीआरके यानी ‘फोटो रिफ्रैक्टिव केराटेक्टोमी’ लेजर सर्जरी के तहत क्षेत्र को एक्सपोज़ करने के लिए पूरी एपिथेलियम परत को हटाने के बाद आपके कॉर्निया को दोबारा आकार दिया जाता है। यह सर्जरी कमज़ोर प्रिस्क्रिप्शन वाले मरीजों पर की जाती है और पीआरके सर्जरी के लिए उपचार का समय कम से कम एक हफ्ता है।

PRK

स्माइल (SMILE)

स्मॉल इंसिज़न लेंटिक्यूल एक्सट्रैक्शन को लेज़र सर्जरी की सबसे एडवांस टाइप माना जाता है। स्माइल लेज़र आई सर्जरी के दौरान आपके कॉर्निया में एक सूक्ष्म की-होल बनाया जाता है, जिसके बाद एक्सपोज़ हिस्से को लेज़र बीम के साथ फिर से आकार दिया जाता है। इसमें एपिथेलियम का कोई फ्लैप नहीं हटाया जाता है, इसलिए रिफ्रैक्टिव एरर में सुधार के लिए यह सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली लेज़र सर्जरी है।

Smile

रिस्क और कॉम्प्लिकेशन्स – Risk Aur Complications

लेज़र सर्जरी आंखों को ठीक करने के लिए सबसे सुरक्षित और असरदार प्रक्रिया है। लेजर सर्जरी के तहत जोखिम और जटिलताएं बहुत दुर्लभ हैं। सर्जरी के बाद होने वाली खुजली या सूखी आंख जैसी कोई भी आंखों की समस्या सर्जरी के बाद के प्रभाव हैं, जो कुछ समय बाद ठीक हो जाते हैं। हालांकि, सर्जरी से पहले सभी संभावित जोखिमों को जानना हमारे लिए ज़रूरी है।

  • आप पूर्ण अपवर्तक त्रुटि सुधार का अनुभव नहीं कर सकते हैं। ऐसे मामलों में आपको एक एन्हांसमेंट प्रक्रिया यानी एक और सर्जरी के लिए जाना होगा। इसके अलावा आप कॉन्टैक्ट लेंस या चश्मे के लिए जा सकते हैं।
  • सूखी आंखों की समस्या- आंखों की लेजर सर्जरी आंसू बनाने वाली फिल्म को प्रभावित करती है, इसलिए सर्जरी के बाद इसे ठीक होने में हफ्ते या महीने भी लग सकते हैं। हालांकि, सर्जरी के बाद आंखों का सूखना सामान्य है, लेकिन पहले से ही सूखी आंखों की समस्या से जूझ रहे व्यक्ति लेसिक के बजाय स्माइल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • दृष्टि हानि- आंखों की लेजर सर्जरी के बाद कुछ लोगों को उतना तेज दिखाई नहीं देता जितना उन्हें माना जाता है, लेकिन इसके तीन से छह महीनों के अंदर ठीक होने की सबसे ज़्यादा संभावना होती है।
  • अगर आपको सर्जरी के बाद अंधेपन का डर है, तो इसकी कोई ज़रूरत नहीं है, लेकिन सर्जरी के बाद सावधानियों का पालन नहीं करने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और आपके ठीक होने की प्रक्रिया में ज़्यादा वक्त लगता है।

सावधानियां – Savdhaniyan

आंखों की लेजर सर्जरी उन लोगों के लिए बिल्कुल सुरक्षित है, जो सर्जरी के बाद ज़रूरी सावधानियों का पालन करते हैं। ऐसा करने से पॉज़िटिव रिज़ल्ट तो मिलते ही हैं, लेकिन ऐसा करके आप आंखों को सभी संभावित जोखिमों और इंफेक्शन्स से बचा सकते हैं, जिससे आपकी उपचार प्रक्रिया भी तेज होगी।

सर्जरी के बाद आपको आंखों में कुछ खुजली महसूस हो सकती है और अचानक आपको आंखें मलने की इच्छा हो सकती है। ऐसे में आपको हर कीमत पर अपनी आंखों को छूने से बचना होगा, क्योंकि इससे आपका कॉर्नियल फ्लैप अपनी जगह से बदल सकता है। ज्यादातर मामलों में यह लक्षण एक या दो घंटे में गायब हो जाते हैं। अपनी आंखों को नम रखने और किसी भी तरह की सूजन से बचाने के लिए आपको डॉक्टर द्वारा बताई गई आई ड्रॉप को समय-समय पर डालना चाहिए। सर्जरी के बाद कुछ दिनों के लिए अपनी आंखों पर शील्ड रखें। खासतौर से सोते वक्त अपनी आंखों को रगड़ने और चोट लगने से बचाने के लिए ऐसा करना ज़रूरी है। इसके अलावा सर्जरी के बाद आपको हमेशा कुछ दिनों तक धूप में धूप के चश्मे का इस्तेमाल करना चाहिए।

लेज़र सर्जरी क्यों ज़रूरी है? LASER Surgery Kyon Zaruri Hai?

किसी भी आंखों के सुधार का मकसद उन्हें अच्छी तरह देखना होता है। आंखों की लेज़र सर्जरी से आप चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस पहनने की परेशानी से बच सकते हैं, क्योंकि इसके फेल होने की संभावना लगभग ज़ीरो के बराबर है। आपको बहुत रिसर्च के बाद किसी अनुभवी सर्जन से अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए और कम वक्त में जल्द पॉज़िटिव रिज़ल्ट के लिए आपको सर्जरी से पहले और बाद की सभी सावधानियों के साथ ही प्रिस्क्रिप्शन का पालन करना चाहिए।

निष्कर्ष – Nishkarsh

अगर आप चश्मे या कॉन्टैक्ट लैंस पहनने से परेशान हो चुके हैं तो आज ही दिल्ली स्थित आंखों के बेस्ट हॉस्पिटल आई मंत्रा में संपर्क करें, जहां एक्सपर्ट नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम आपकी आंखों से संबंधित हर समस्या का आंकलन करने में सक्षम है।

आईमंत्रा के एक्सपर्ट नेत्र रोग विशेषज्ञों से परामर्श के लिए हमारी वेबसाइट eyemantra.in पर जाएं। अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए हमें +91-9711115191 पर कॉल करें या [email protected] पर मेल करें। हम रेटिना सर्जरीचश्मा हटानालेसिक सर्जरीभेंगापनमोतियाबिंद सर्जरी और ग्लूकोमा सर्जरी और अन्य कई सेवाएं प्रदान करते हैं।

Make An Appointment

Free Tele-Consultation

Book Appointment or Video Consultation online with top eye doctors