आंख का पर्दा फटना (रेटिनल डिटैचमेंट): उपचार और देखभाल – Retinal Detachment: Upchar Aur Dekhbhal

Retinal Detachment Treatment

आंख का पर्दा फटना (रेटिनल डिटैचमेंट) क्या है? Retinal Detachment Kya Hai?

What is  Detached Retina

आंख के पीछे स्थित रेटिना की पतली परत ढीली होने से आंख का पर्दा फटने या अलग होने की समस्या होती है, जिसे रेटिनल डिटैचमेंट के नाम से जाना जाता है। रेटिना हमारी आंख और मस्तिष्क के बीच मध्यस्थ के रूप में काम करता है। अगर सही समय पर आंख का पर्दा फटने (रेटिनल डिटैचमेंट) या अलग हुए रेटिना (डिटैच्ड रेटिना) का उपचार नहीं किया जाए, तो यह दृष्टि हानि की प्रमुख वजह बन सकता है।

आंख का पर्दा फटने का उपचार – Retinal Detachment Ka Upchar

आंख का पर्दा फटने की समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है, लेकिन आमतौर पर यह मध्य जीवन और बाद में होती है। इस लेख में कुछ ऐसे उपचारों के बारे में बताया गया है, जिनकी सलाह डॉक्टर आंख का पर्दा फटने का उपचार करने के लिए देते हैं, जैसे:

क्रायोथेरेपी

Cryotherapy

क्रायोथेरेपी एक लेजर ट्रीटमेंट है, जिसका इस्तेमाल रेटिना के छेद या आंसुओं का उपचार करने के लिए किया जाता है। आमतौर पर यह उपचार फ्रीजिंग के ज़रिए किया जाता है, जो आंख के पर्दे (रेटिना) को सील कर देता है। हालांकि, कभी-कभी आंख का पर्दा फटने का उपचार लोगों के लिए असुविधा का कारण बन सकता है। यह उपचार नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा किया जाता है, जो आंख का पर्दा फटने की प्रग्रति को रोकने में मदद करता है, लेकिन कई बार बिना इलाज के रेटिना के आंसू देखे जाते हैं।

सर्जरी से आंख का पर्दा फटने का उपचार – Surgery Se Retinal Detachment Ka Upchar

कुछ मामलों में आंख के पर्दे फटने को मूल स्थिति या रेटिना को आंख के पीछे सही जगह पर लाने के लिए सर्जरी की जाती है। आंख के पिछले हिस्से में रेटिना या रेटिना के आंसू को ठीक करने के कई तरीके हैं, जिसके लिए डॉक्टरों द्वारा किसी एक को इस्तेमाल किया जाता है। डॉक्टर आंख का पर्दा फटने की विशेषताओं और तीव्रता के आधार पर सर्जरी का प्रकार चुनते हैं।  

रेटिना में चोट/खरोंच की सर्जरी (न्यूमेटिक रेटिनोपैथी)

Pneumatic Retinopathy

न्यूमेटिक रेटिनोपैथी आंख के अंदर विट्रियस की जगह में गैस के बुलबुले का इंजेक्शन बनाता है। इससे गैस का बुलबुला अटेंशन वॉल के खिलाफ रेटिना के आंसू को पीछे धकेलता है और आंसू को बंद कर देता है। रेटिना को रेटिनल टियर के चारों तरफ अटेंशन वॉल तक सुरक्षित करने के लिए लेजर या क्रायोसर्जरी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ आपको कई दिनों तक सिर की किसी खास स्थिति का ध्यान रखने के लिए कहेंगे। कई बार गैस का बुलबुला धीरे-धीरे गायब हो जाता है, लेकिन अक्सर इस प्रक्रिया को नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा इस्तेमाल में लाया जाता है।

स्क्लेरल बकल

आंख के बीच में एक स्क्लेरल बकल या लचीला बैंड रखा जाता है, जो रेटिना को बाहर खींचने वाले किसी भी दबाव को संतुलित करता है। अक्सर नेत्र विशेषज्ञ रेटिना डिटैचमेंट के नीचे से तरल पदार्थ निकाल देते हैं, जिससे रेटिना अटेंशन की पिछली दीवार के खिलाफ अपनी सामान्य स्थिति में वापस आ जाता है। आमतौर पर यह प्रक्रिया ओआर के अंदर एक आउट पेशेंट के आधार पर की जाती है।

विट्रेक्टॉमी

रेटिना पर खिंचने वाले विट्रियस जेल से छुटकारा पाने के लिए विट्रेक्टॉमी सर्जरी की जाती है। इसके अलावा यह सर्जरी तब की जाती है, जब विट्रियस के बुलबुले को गैस के बुलबुले से बदलने की जरूरत होती है। आपके शरीर में मौजूद तरल पदार्थ धीरे-धीरे इस गैस बुलबुले को बदल देते हैं, लेकिन इससे विट्रियस जेल को वापस नहीं लाया जा सकता है। कभी-कभी एक विट्रेक्टॉमी को स्क्लेरल बकल के साथ भी जोड़ा जा सकता है।

उपचार के बाद देखभाल – Upchar Ke Baad Dekhbhal

रेटिना डिटैचमेंट की सर्जरी से आपको थोड़ी परेशानी महसूस हो सकती है, जिसके लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ जरूरी दवाइयां लिखते हैं। साथ ही नेत्र रोग विशेषज्ञ आपको दोबारा सामान्य गतिविधि शुरु करने की सलाह भी दे सकते हैं। सर्जरी के बाद आपको थोड़े समय के लिए आई-फिक्स्ड पैच पहनना होता है। अगर सर्जरी के दौरान आपकी आंख में गैस का बुलबुला रखा गया था, तो नेत्र रोग विशेषज्ञ आपको सिर्फ कुछ समय के लिए अपने सिर को विशेष स्थिति में रखने के लिए कहेंगे। आंख के अंदर गैस का बुलबुला रखे जाने के बाद आप बुलबुले जाने तक एविएशन या स्काईडाइविंग जैसे काम नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको कुछ प्रकार का एनेस्थीसिया भी दिया जाता है। रेटिना को फिर से जोड़ने के बाद नेत्र रोग विशेषज्ञ आपको चश्मा बदलने का सुझाव भी दे सकते हैं।

आंख का पर्दा फटने के उपचार में जोखिम

अन्य सभी सर्जरी की तरह रेटिना सर्जरी में भी जोखिम हैं। हालांकि, अनुपचारित छोड़ दिये जाने पर आंख का पर्दा फटने से गंभीर दृष्टि हानि या अंधापन हो सकता है, जो स्थायी रूप से होता है। इनमें से कई सर्जिकल जोखिमों में इंफेक्शन, रक्तस्राव या मोतियाबिंद आदि शामिल हैं। आमतौर पर ज़्यादातर रेटिना सर्जरी सफल होती हैं, जिसके बाद दूसरे ऑपरेशन की जरूरत होती है। अगर रेटिना को फिर से नहीं जोड़ा जाए, तो इससे दृष्टि हानि हो सकती है, जो आखिर में अंधेपन का कारण बनती है।

क्या आंख का पर्दा फटने का उपचार करने से दृष्टि में सुधार होगा?

आंख का पर्दे फटने का उपचार करने के बाद दृष्टि को बढ़ाने में कई महीने लग सकते हैं, जबकि कुछ मामलों में दृष्टि पूरी तरह हासिल नहीं की जा सकती है। यह स्थिति खासतौर से क्रोनिक रेटिनल डिटैचमेंट वाले मरीजों में देखी जाती है, जिनकी दृष्टि उपचार से ठीक नहीं की जा सकती है। डिटैचमेंट जितनी ज़्यादा गंभीर होगी और जितनी ज़्यादा देर तक यह मौजूद रहेगी, उतनी ही कम दृष्टि वापसी की उम्मीद होगी। यही कारण है कि नेत्र विशेषज्ञों द्वारा परेशानी के शुरुआती संकेतों का पता लगाया जाना बहुत जरूरी है।

आंख का पर्दा फटने के उपचार की कीमत – Retinal Detachment Upchar Ki Keemat

आंख का पर्दा फटने के उपचार की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है। इन्हीं में से एक कारक प्रक्रिया का प्रकार है, जिसके आधार पर रेटिना डिटैचमेंट की कीमत 3,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच हो सकती है। आई मंत्रा में हम अपने मरीजों को कम कीमत में रेटिना उपचार की सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करते हैं। इसके अलावा रेटिना उपचार की कीमत मरीजों द्वारा चुनी गई या डॉक्टर द्वारा सुझाई गई प्रक्रिया, इंजेक्शन के प्रकार, परीक्षण और सर्जरी पर निर्भर करती है।

आई मंत्रा – Eye Mantra

अगर आप आंखों के पर्दे फटने का उपचार करवाना चाहते हैं, तो आपके लिए उपचार की कीमत से संबंधित इन बातों का जानना बहुत जरूरी है। हालांकि, परामर्श शुल्क के आधार पर आंखों के पर्दे फटने के उपचार की कीमत अलग-अलग अस्पतालों में अलग हो सकती है। आई मंत्रा अस्पताल में हम सस्ती कीमत पर आंखों के पर्दे फटने के उपचार की सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करते हैं। बेहतर उपचार और मार्गदर्शन के लिए हमारे नेत्र रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें।

अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट eyemantra.in पर जाएं। आज ही हमें +91-9711115191 पर कॉल करें। आप हमें [email protected]  पर मेल भी कर सकते हैं। हमारी सेवाओं में रेटिना सर्जरीचश्मा हटानालेसिक सर्जरीभेंगापनमोतियाबिंद सर्जरी और ग्लूकोमा सर्जरी और कई अन्य शामिल हैं।

Make An Appointment

Free Tele-Consultation

Book Appointment or Video Consultation online with top eye doctors