आंखों में लाइट की चमक (फ्लैश लाइट): लक्षण, कारण और उपचार – Aankhon Mein Flash Light: Lakshan, Karan Aur Upchar

Flashes of Light

लाइट की चमक क्या है? Light Ki Chamak Kya Hai? 

आपके विज़न एरिया में अचानक तेजी से दिखने वाली लाइट की धारियों को लाइट की चमक (Flashes of Light) कहते हैं। फ्लैश लाइट के धब्बे या तार दृष्टि के क्षेत्र में चमकते हैं। कभी-कभी लाइट की चमक की शिकायत करने वाले मरीज़ इसकी तुलना “शूटिंग स्टार्स” या “लाइटनिंग स्ट्रीक्स” के तौर पर करते हैं, लेकिन असल में आपके विज़न एरिया में लाइट की यह चमक आंख के अंदर से निकलती है। यह लाइट स्रोत आपके शरीर के बाहर किसी और चीज़ से नहीं लाए जाते हैं। हालांकि यह चिंता का कारण नहीं हैं, लेकिन अचानक चमक के बढ़ने से विज़ुअलाइज़ेशन में खतरा बढ़ सकता है।

लाइट की चमक के लक्षण – Light Ki Chamak Ke Lakshan

अब उन लक्षणों पर बात करते हैं जिन्हें आप भविष्य में नोटिस कर सकते हैं। और यदि आप इन लक्षणों को देखते हैं, तो आपको एक नेत्र रोग विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए। लाइट की चमक के लक्षण या संकेत हैंः

  • लाइट की अचानक चमक खासतौर से आप एक तरफ देखते वक्त।
  • सिरदर्द के साथ विज़ुअल क्वालिटी में बढ़ोतरी।
  • आंशिक दृष्टि हानि या अस्पष्ट दृष्टि।
  • फ्लोटर्स का अचानक बढ़ना, खासतौर से आपके लाइट को ब्लेजिंग करते हुए नोटिस करते वक्त।
  • चक्कर आना
  • आंख की दृष्टि के पार एक हल्की छाया या मकड़ी के जाले जैसा महसूस होना।

अगर आपको भविष्य में इनमें से कोई भी लक्षण महसूस होते हैं, तो आपको बिना देर किए अपने नेत्र रोग विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। 

लाइट की चमक के कारण – Light Ki Chamak Ke Karan

ऑप्थल्मोलॉजी यानी नेत्रविज्ञान के मुताबिक आपकी आंख के कोने में लाइट की चमक कई कारकों या समस्याओं की वजह से हो सकती है। कुछ कारण आपकी आंखों के स्वास्थ्य से जुड़े हो सकते हैं या आपकी दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं से पहचाने जाते हैं। 

पोस्टीरियर विट्रियस डिटैचमेंट

यह आपकी आंखों में लाइट की चमक के सबसे व्यापक रूप से पहचान करने वाले कारणों में से एक है। यह आमतौर पर आपके ज़्यादा अनुभवी या ज़्यादा उम्र के होने पर होता है। पोस्टीरियर विट्रियस सेपरेशन के साथ कांच का हास्य यानी विट्रियस ह्यूमर रेटिना से अलग हो जाता है। आमतौर पर यह बहुत तेजी से होने पर आपकी दृष्टि के कोनों में लाइट की एक छोटी सी चमक पैदा कर सकता है।

रेटिना पर प्रेशर

अगर आंख को ज़्यादा तेज़ी से रगड़ने या किसी चोट और खांसी की वजह से आपके सिर पर चोट लगती है, तो इससे रेटिना पर अतिरिक्त दबाव पड़ने के कारण आपको लाइट की चमक दिखाई दे सकती है।

रेटिना अलग होना:-
रेटिनल डिटेचमेंट की स्थिति दृष्टि के आंशिक या पूरे नुकसान की वजह बन सकती है। ऐसा होने पर रेटिना आंख की पिछली वॉल से अलग, शिफ्ट या दूर होती चली जाती है।

ऑप्टिक न्यूराइटिस

ऑप्टिक न्यूरिटिस ऑप्टिक नर्व में सूजन से होता है। इसके अलावा यह किसी बीमारी या तंत्रिका से जुड़ी समस्या के कारण भी हो सकता है, जैसे- आंख में स्क्लेरोसिस। लाइट की चमक इस स्थिति की वजह से हो सकती है।

माइग्रेन

माइग्रेन ऑरा के साथ दृश्य को परेशान करने वाले प्रभाव बुनियादी है। आपको माइग्रेन के एक भाग के तौर पर लाइट की चमक क्रिस्क्रॉस रेखाओं जैसी दिखाई दे सकती हैं।

मिडिएशन

यह दवाएं आपकी आंखों में रोशनी या फ्लोटर्स की चमक पैदा कर सकती हैं:-

● डिगॉक्सिन
● क्विनाइन
● पैक्लिटैक्सेल
● सिल्डेनाफिल
● बेवाकिज़ुमाब
● क्वेटियापाइन

हेमरेज

ब्लड आपके शरीर की हर एक कोशिका को पोषण देता है। यह आपकी आंखों में छोटी वाहिकाओं द्वारा भेजा जाता है, जो आंख के सॉकेट को रेखाबद्ध करती हैं। अगर इनमें से पतला खून आपके रेटिना के पीछे की जगह में फैलता है, तो यह रेटिनल डिटेचमेंट और फ्लैश लाइट बना सकता है।
ज़्यादातर लोगों को लाइट की चमक खासतौर से तब होती है, जब वह ज़्यादा उम्र के हों। रुक-रुक कर होने वाली यह झलकियां आमतौर से ज़्यादा नुकसानदायक नहीं होतीं, लेकिन आपको आंखों के परीक्षण के दौरान ऑप्थल्मोलॉजिस्ट से इसकी जांच ज़रूर करानी चाहिए। अगर आपको बार-बार अचानक से यह लाइट की चमक दिखनी शुरु होती है, तो यह एक गंभीर समस्या हो सकती है, खासकर जब आपकी दृष्टि बदलाव में छायादार फ्लोटर्स हों।

लाइट की चमक का उपचार – Light Ki Chamak Ka Upchar

यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि ज़्यादातर लोग ऐसी आंखों की बीमारी के बारे में जानते ही नहीं हैं। उन्हें नहीं पता कि इस तरह की आंखों की बीमारी के कोई ध्यान देने वाले संकेत या लक्षण हैं। ऐसे में वह लोग खराब दृष्टि को बढ़ती उम्र का एक खास हिस्सा मानते हैं। आपकी आंखों को स्वस्थ और हमेशा सही दृष्टि बनाए रखने का आदर्श तरीका है कि आप आंखों की समस्या की जल्द पहचान कर उपचार कराएं। ज़्यादातर समय अंधेपन और दृष्टि हानि को भी रोका जा सकता है, जिसमें आने वाली आंखों की बीमारियों से बचाव के लिए नियमित रूप से आंखों की जांच अहम भूमिका निभा सकती है। आंखों की नियमित जांच से प्रगतिशील अंदर छिपी बीमारियों को रोकने में मदद मिलती है, क्योंकि सामने आने से पहले ही उनका इलाज किया जाता है। इसके अलावा उपलब्ध लाइट की चमक के खास उपचार को लेज़र फोटोकैग्यूलेशन कहा जाता है, जिसकी प्रक्रिया में एक नेत्र रोग विशेषज्ञ अलग रेटिना को ठीक करता है। इसमें लेज़र बर्न को रेटिना टियर या डिटेचमेंट पर टारगेट करके इससे एक बैरियर बनाया जाता है। स्कार टिश्यू का बैरियर आंसू को बड़ा होने से रोकता है, जिससे लाइट की चमक की संभावना भी कम होती है। 

क्या आप भी आँखों की समस्याओं से परेशान है?

निष्कर्ष – Nishkarsh

लाइट की चमक के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आसानी से हमारी वेबसाइट eyemantra.in पर जा सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ गाइड आपकी आंखों के लिए एक हेल्दी डाइट चार्ट प्रदान करेंगे। अगर आप आई मंत्रा में अपनी अपॉइंटमेंट बुक करना चाहते हैं, तो हमें +91-9711115191 पर अभी कॉल करें। आप हमें [email protected] पर मेल भी कर सकते हैं। हमारी अन्य सेवाओं में रेटिना सर्जरीचश्मा हटानालेसिक सर्जरीभेंगापनमोतियाबिंद सर्जरी और ग्लूकोमा सर्जरी सहित कई अन्य सेवाएं शामिल हैं।

Make An Appointment

Free Tele-Consultation

Book Appointment or Video Consultation online with top eye doctors